न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग को लेकर पिछले दो माह से चल रहे आंदोलन की कोई सूध नहीं लिए जाने से आंदोलनकारी खासे नाराज है। संयुक्त संघर्ष समिति के राजेंद्र बोरा ने कहा कि अस्पताल में डिजिटल एक्सरे अल्ट्रासाउंड मशीन चिकित्सकों के रिक्त पद भरे जाने और पुराने परिसर में नया भवन बनाए जाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासी 60 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। अब तक डिजिटल एक्सरे मशीन के लिए 15 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा के अलावा और कुछ नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को बैठक कर आंदोलन को तेज करने की रणनीति तय की जाएगी।

error: Content is protected !!