न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के आला अधिकारी कतई गंभीर नहीं है। नेपाल सीमा से लगे मूनाकोट ब्लॉक के जलतूरी का प्राथमिक विद्यालय मैं पांच बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल में बच्चे तो रोज आ रहे हैं पर शिक्षकों का पता नहीं है। ग्राम प्रधान जगमोहन चंद ने बताया कि विद्यालय में तैनात शिक्षिका अवकाश पर है, विद्यालय को संचालित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था में दूसरे शिक्षक को भेजा गया था लेकिन दूसरे शिक्षक विद्यालय आये ही नहीं। जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहाल घर बैठने को मजबूर है। बच्चे रोज स्कूल आ रहे हैं कुछ देर बाद घर लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को फोन पर सूचना दी गई तो इस संबंध में उनकी ओर से कोई सकारात्मक बात नहीं कही गई। उन्होंने शिकायत खंड विकास कार्यालय मैं करने को कहा गया। ग्राम प्रधान ने खंड शिक्षा अधिकारी को काल किया तो उनका नंबर स्विच ऑफ आ रहा था। ग्रामीणों ने शीघ्र विद्यालय नही खोले जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मामले में मूनाकोट खंड शिक्षा अधिकारी ने मनकटिया और डुंगरा से एक-एक शिक्षक कुछ दिनों स्थाई रूप से भेजने के निर्देश दिए थे। पर वे भी स्कूल नहीं पहुंचे, ग्राम प्रधान ने इस संबंध में एक पत्र जिलाधिकारी को भी भेजकर स्कूल में शिक्षक तैनाती की मांग की है।

error: Content is protected !!