08-Jan-2026

एन आई एन

 

पिथौरागढ़।प्रभागीय वनाधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी के निर्देशन में वन विभाग ने वन संरक्षण अधिनियम के तहत अवैध लकड़ी तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की है। बुधवार को ग्राम जलतुरी में एक घर से अवैध रूप से रखी गई लकड़ी बरामद कर जब्त की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग, एसएसबी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नियमित गश्त कर अभियान चलाया। जांच के दौरान पदम बहादुर चंद के घर में अवैध लकड़ी पाई गई, जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लकड़ी को जब्त कर लिया और संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जब्त की गई लकड़ी को वन विभाग की अभिरक्षा में रखा गया है। 

डीएफओ आशुतोष सिंह ने कहा अवैध कटान एवं तस्करी के खिलाफ आगे भी इस प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि वे वन संपदा की सुरक्षा में सहयोग करें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना वन विभाग को दें। कार्रवाई में वन दरोगा कैलाश ग्वासीकोटि, वन बीट अधिकारी होशियार राम, किरन नगरकोटी, मनोज ज्याला, बीना देऊपा, गणेश चिराल, मनोज पिलख्वाल तथा वाहन चालक निरंजन कन्याल मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp