07-Jan-2026

एन आई एन

पिथौरागढ़ राज्य मंत्री गणेश भंडारी ने सोमवार को नीजी होटल में पत्रकार वार्ता की।  उन्होंने पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र से जुड़े सड़क मार्गों, मंदिरों के सौंदर्यीकरण तथा हवाई सेवा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं के अंतर्गत नगर क्षेत्र की कई सड़कों का हॉट मिक्स एवं सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है।

इनमें GGIC स्कूल से तड़ीगांव मैला मोटर मार्ग, रई मड़ मोटर मार्ग, नैनीसैनी–देवत–कुंम्डार–कनारी पावे मोटर मार्ग, निराड़ा–चैसर मोटर मार्ग, चंडाक–मोस्टामानू–दिगतोली मोटर मार्ग, चंडाक–बांस मोटर मार्ग, ऐंचोली–जाख–पुरान मोटर मार्ग तथा GIC गणकोट–बिसाड़ मोटर मार्ग शामिल हैं। इसके अलावा घण्टाकरण से चंडाक मोटर मार्ग को डेढ़ लेन में विस्तारित किया जा रहा है।

राज्य मंत्री ने बताया कि पिथौरागढ़–झुलाघाट मोटर मार्ग पर CSD कैंटीन गुरुद्वारा से शेरादेवल मंदिर होते हुए भड़कटिया तक नए मोटर मार्ग का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है। वहीं रूम शकुन क्षेत्र में स्थित गणमेश्वर मंदिर के सौंदर्यीकरण, गणमेश्वर मंदिर से देवताल तक ट्रैक रूट मार्ग व रेलिंग निर्माण का कार्य भी कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि थलकेदार मंदिर और पंचेश्वर मंदिर को मानस खंड मंदिर माला योजना में सम्मिलित करने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही चटकेश्वर मंदिर और मोस्टामानू मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं स्थल विकास कार्य मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत स्वीकृत हो चुके हैं और कार्य प्रगति पर है।

पत्रकारों द्वारा देहरादून हवाई सेवा को लेकर पूछे गए सवाल पर राज्य मंत्री गणेश भंडारी ने बताया कि स्पाइसजेट की सहयोगी कंपनी स्पाइस होप का टेंडर हो चुका है और 26 फरवरी से पहले पिथौरागढ़–देहरादून हवाई सेवा शुरू होने की संभावना है। इसके साथ ही पिथौरागढ़–दिल्ली विमान सेवा को सप्ताह में पांच दिन संचालित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से आग्रह किया है।

पत्रकार वार्ता में मेयर कल्पना देवलाल, कोमल मेहता, दीपिका बोरा, इंद्र सिंह लुंठी और मनोज सामंत भी मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp