06-Jan-2026

एन आई एन

जनपद उधम सिंह नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत खटीमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना खटीमा में पंजीकृत मुकदमा संख्या 342/2025, धारा 303(2) बीएनएस में चोरी के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक खटीमा के पर्यवेक्षण में की गई कार्रवाई के दौरान पहले आरोपी खालिद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के गहने बेचकर प्राप्त ₹1,20,000 नकद बरामद किए गए थे, जिसके बाद मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई थी।

पूछताछ में खालिद ने अपने साथी का नाम सलमान बताया। सीसीटीवी फुटेज और सुरागरसी-पतारसी के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या UK17H6999 (i20) की पहचान हुई। इसके बाद दिनांक 05-01-2026 को पुलिस ने आरोपी सलमान खान पुत्र ताज मोहम्मद, उम्र 28 वर्ष, निवासी ठंडानाला गुलरभोज, थाना गदरपुर को नेपाल से भारत आते समय चकरपुर क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी सलमान खान को वाहन सहित माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।



Share on Facebook Share on WhatsApp