05-Sep-2025

पिथौरागढ़ नगर के एशियन एकेडमी स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दर्जा मंत्री गणेश भंडारी, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी , सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष मनोज सामंत, माइंड पावर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विपिन चंद्र पांडे , आलोक बिहारी , सीमा बोरा, नीरज कुल्याल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिवांगी बम को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

विद्यालय के संस्थापक डॉ. स्वामी वीरेंद्रानंद महाराज ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान एमजे रा डांस स्टूडियो ने उत्तराखंड स्कूल डांस चैंपियनशिप और ओपन डांस चैंपियनशिप के फाइनल राउंड का आयोजन किया। युवाओं ने शानदार नृत्य कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यालय की निदेशक संध्या पाल मैनेजर कमलेश पाल प्रधानाचार्य एमएस बोरा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp