एन आई एन
पिथौरागढ़ टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। एन एच के अधिशासी अभियंता दीपक जोशी ने बताया कि टनकपुर चंपावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ शहर को छोड़कर शेष करीब 90 किलोमीटर हिस्से में सरफेस तैयार करने के कार्य को स्वीकृति मिल गई है। मार्च माह से यह कार्य शुरू हो जाएगा। इससे सड़क और बेहतरीन हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि स्वाला में नीचे की ओर से सडक को उठाया जा रहा है। यह कार्य आरसीसी के जरिये होगा। ऊपर से भी आरसीसी डाली जा रही है जिससे बोल्डर सड़क पर नहीं आएंगे। अगले मानसून काल में स्वाला डेंजर जोन नहीं रहेगा। इस स्थान पर सड़क की चौड़ाई 12 मी हो जाएगी। घाट क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली बैंड और अन्य हिस्से को ठीक करने के लिए 26 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। जिसके बॉन्ड बनाने का कार्य चल रहा है। मार्च से यह कार्य भी शुरू हो जाएगा।