एन आई एन
पिथौरागढ़। नगर पालिका क्षेत्र में बंदरों की बढ़ती तादाद से बेरीनाग के लोग परेशान हैं। क्षेत्र वासियों ने कहा कि अन्य क्षेत्रों से बंदर पकड़ कर यहां छोड़े जा रहे हैं। इस कारण लोगों के लिए अपने घरों, दुकानों में रहना मुश्किल हो गया है।
बंदर आए दिन बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर रहे हैं। नगर पालिका सभासद सुनील पंत की अगुवाई में क्षेत्र वासियों ने वन क्षेत्राधिकार और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रवासियों ने कहा कि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में देवकी देवी, भगवती प्रसाद, राजू पाठक, दीपक राज, प्रमोद पाठक, पूनम राम आदि शामिल रहे।