एन आई एन
पिथौरागढ़। नगर से एक दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है यहां के चंडाक रोड में वरदानी मंदिर के निकट दोपहर लगभग 2:00 बजे एक भीषण हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है। प्रारंभिक सूचना में गाड़ी में चार लोग सवार बताये जा रहे थे, वहां खोजबीन के लिए एसडीआरएफ पुलिस और राजस्व विभाग की टीम जुटी रही। मिली जानकारी के अनुसार एक कमांडर जीप आज वरदानी पार्क के निकट पार्क की जा रही थी। इसी दौरान जीप चंडाक रोड से गिरकर नीचे बनी बजेटी सड़क और उसके बाद खाई में जा गिरी। जीप करीब 300 मीटर नीचे गिरी है। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार विजय गोस्वामी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई।
बताया गया कि घटना में 28 वर्षीय मोहित जोशी पुत्र पूरन चंद्र जोशी निवासी भवानीगंज सिमलगैर की मौत हो गई है। बताया गया कि वह लिंक रोड में लाइब्रेरी चलाते थे, और अविवाहित थे। वहीं पौण निवासी 22 वर्षीय विनय वल्दिया पुत्र उम्मेद सिंह वल्दिया घायल हो गये, जिन्हें 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की जांच उप निरीक्षक बबीता टम्टा कर रही है। बताया गया की जीप में दो और लोग सवार थे जो घटना स्थल से कुछ पहले उतर गए थे। बाद में अस्पताल में घायल ने बताया कि जीप में दो ही लोग सवार थे। दुर्घटना कैसे हुई इसकी पुलिस जांच कर रही है।