04-Jan-2026

एन आई एन

पिथौरागढ़। हल्द्वानी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उत्तराखंड की दो दिवसीय प्रांतीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए पिथौरागढ़ जनपद के दो कार्यकर्ताओं को अहम दायित्व सौंपे गए।

पिथौरागढ़ निवासी जगदीश पांडे को प्रांत सह मंत्री नियुक्त किया गया, जबकि खटीमा से जुड़े लेकिन मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद से संबंध रखने वाले पूरन जोशी को बजरंग दल का प्रांत संयोजक बनाया गया। इससे पूर्व जगदीश पांडे जिला अध्यक्ष पिथौरागढ़ और पूरन जोशी प्रांत सह संयोजक के दायित्व का निर्वहन कर रहे थे। बैठक में प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र, प्रांत संगठन मंत्री अजय , प्रांत मंत्री धीरेन्द्र शर्मा , प्रांत अध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल सहित सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp