एन आई एन
पिथौरागढ़। कोतवाली बेरीनाग पुलिस की सूझबूझ और संवेदनशीलता से करीब 09 माह से गुमशुदा व्यक्ति को उसके परिजनों से मिलाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बेरीनाग कस्बे में भटकते मिले एक व्यक्ति से पुलिस द्वारा तसल्लीपूर्वक पूछताछ करने पर उसकी पहचान पूरन सिंह, निवासी जिला बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई।
पुलिस जांच में सामने आया कि पूरन सिंह 22 मार्च 2025 से लापता था और उसकी गुमशुदगी थाना कुर्सी, बाराबंकी में दर्ज थी। मानसिक स्थिति ठीक न होने की जानकारी मिलने पर बेरीनाग पुलिस ने संबंधित थाने व परिजनों से संपर्क कर उन्हें बुलाया और व्यक्ति को सकुशल उनके सुपुर्द किया। इस मानवीय कार्य से परिजनों ने राहत की सांस ली और बेरीनाग पुलिस की कार्यशैली की सराहना की।