एन आई एन
पिथौरागढ़। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर जन मंच के बैनर तले धरना दिया गया। जन मंच संयोजक भगवान रावत के नेतृत्व में हुए धरने में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए गए। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय और स्थानीय नेताओं के नाम सामने आने से पार्टी का असली चेहरा उजागर हो गया है।
धरने में महिलाओं की भागीदारी को सराहते हुए कहा गया कि यह आंदोलन न्याय की लड़ाई है। जन मंच ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। धरने में वरिष्ठ कांग्रेसी आनन्द पाण्डेय, चन्द्रशेखर पाटनी, विजय, हिमांशु, मनोज पाण्डेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।