एन आई एन
पिथौरागढ़। नगर के रई धारे के समीप सुबह के वक्त टैक्सी चालक अपनी गाड़ियां सड़क पर ही धो रहे हैं।
पाले वाले इस क्षेत्र में सड़क पर पानी गिरने से फिसलन बढ़ रही है। पार्षद मोहित चौसली ने बताया कि इससे आए दिन वाहन चालक रपट कर घायल हो रहे हैं। उन्होंने सड़क पर वाहन धोने पर रोक लगाये जाने की मांग की है।