03-Jan-2026

एन आई एन

पिथौरागढ़। आइटीबीपी और सोसायटी फ़ॉर एक्शन इन हिमालय के संयुक्त तत्वाधान में 5 जनवरी से मुनस्यारी क्षेत्र के युवाओं को सुरक्षा बलों में भर्ती का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस तरह का प्रशिक्षण पहली बार आयोजित किया जा रहा है।

समिति के अध्यक्ष जगत मर्तोलिया ने बताया कि शिविर का आयोजन भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल , देहरादून फ्रंटियर के महानिरीक्षक संजय सिंह गुंज्याल के दिशा निर्देशन में और आईटीबीपी की 14 वीं वाहिनी के कमांडेंट राम भरत सिंह कुशवाहा के गाइडेंस में दिया जाएगा। युवाओं को लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए सामुदायिक पुस्तकालय में पुस्तकों की सुविधा भी दी जाएगी। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए काउंसलिंग सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।



Share on Facebook Share on WhatsApp