एन आई एन
पिथौरागढ़–थल मोटर मार्ग पर रिणबिछुल स्कूल के समीप बीती रात हुई अल्टो कार दुर्घटना में लापता दोनों व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हादसा शुक्रवार देर रात करीब 11:30 बजे हुआ था। थल थाना प्रभारी प्रकाश पांडे ने बताया कि दुर्घटना के बाद संजय कुमार (32) पुत्र प्रेम राम, निवासी पंडा, और हयात सिंह खड़ायत (36) पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह, निवासी सातशिलिंग, लापता हो गए थे।रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों के शव आज 10 बजे खाई से बरामद किए गए। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। हादसे में घायल तीसरे व्यक्ति संजू को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों ने बताया हयात जन्म से ही आंख नहीं देखता था, उसके बावजूद उसमें ऐसी कला थी कि वह घोड़े का काम व लेबरी करके अपना जीवन यापन करता था, अविवाहित होने के साथ-साथ व अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ पुत्र था, ग्रामीणों ने बताया वह किसी कार्य से साइड देखने गया हुआ था। हादसे की सूचना मिलते ही उसकी बुजुर्ग मां बेहोश हो गई है। वहीं संजय कुमार अपने पीछे दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि वह थल में चल रहे मेले से घोड़े से संबंधित सामान लेने गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि रात में ही यह जानकारी मिल जाती कि वाहन में दो अन्य लोग भी सवार थे, तो तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाकर शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी। घायल संजू ने प्रारंभिक बयान में खुद को अकेला बताया, जिससे रात में व्यापक रेस्क्यू नहीं चल पाया। सुबह जानकारी मिलने पर खोजबीन शुरू की गई, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।