03-Jan-2026

एन आई एन

 

उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू के बयान बिहार में बेटियां 20-25 हजार रुपए में मिलती है से भड़की महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज महिला ज़िला अध्यक्ष भावना नगरकोटी की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्या का पुतला फूंका। 

कार्यकर्ताओं ने कहा कि कैबिनेट मंत्री को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और उनके पति को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। पुतला दहन करने वालों में सरस्वती मखोलिया, गीता पहरा, रायसा बानू, अंजुम आरा, सपना आर्या,  मनोज ओझा, राहुल लुंठी, अमित कुमार समेत तमाम लोग शामिल रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp