एन आई एन
पिथौरागढ़ जनपद के थाना थल क्षेत्र अंतर्गत रिण–बिछुल इलाके में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार एक ऑल्टो वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही थाना थल से पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना की गई।
संबंधित क्षेत्र के पटवारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है। घायल व्यक्ति बेहोशी की हालत में था।
उसकी पहचान संजू पुत्र नरोत्तम प्रसाद, निवासी जीआईसी पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार संजू के पिता का एक दिन पूर्व ऑपरेशन हुआ था, संजू तीन अन्य लोगों के साथ पिथौरागढ़ से थल की ओर गया था। बताया गया कि एक व्यक्ति देवलथल में ही उतर गया था, जबकि शेष तीन लोग वापस लौट रहे थे। रिण–बिछुल स्कूल के पास वाहन असंतुलित होकर खाई में गिर गया। वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। थल थाना अध्यक्ष प्रकाश पांडे के अनुसार दुर्घटना का समय लगभग रात 11:30 बजे बताया जा रहा है। ग्रामीण विकास चंद
लखन चंद, आर्यन चंद, सागर चंद, सार्थक चंद, मनोज चंद आदि ने तत्परता दिखाते हुए खाई में उतरकर घायल संजू को मुख्य सड़क तक पहुंचाया, जिसके बाद उसे रात में ही जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. आशु अवस्थी ने बताया कि घायल के कमर, पैर, कान सहित शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं, हालांकि उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
परिजनों ने बताया कि वाहन में संजू के साथ दो अन्य लोग भी सवार थे, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। परिजन कह रहे हैं यह लोग वहां क्यों गए थे यह भी पता नहीं चल पा रहा हैं।