एन आई एन
पिथौरागढ़। जन जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत आज सेरा सिरतोला में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन हुआ। मंडल समन्वयक कविंद्र देवली की मौजूदगी में अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने शिविर में आए 150 मामलों का मौके पर निस्तारण किया।
इस अवसर पर कवींद्र देवली ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लोगों के द्वार पर आकर समस्याओं का समाधान कर रही है। इस अवसर पर धारचूला के उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा, बीडीओ नेहा कुमारी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप रावत, मंडल अध्यक्ष भगत मेहरा, महामंत्री सुरेंद्र सिंह, प्रकाश रावत आदि मौजूद रहे।