एन आई एन पिथौरागढ़ जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष दीपिका चुफाल और 32 सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद और जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपिका चुफाल को शपथ दिलाई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। इस अवसर पर डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल, गंगोलीहाट के विधायक फकीर राम टम्टा, महापौर कल्पना देवलाल, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री केदार जोशी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। दोनों विधायकों ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए पिथौरागढ़ जनपद को आगे बढ़ाने की अपेक्षा की।
जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि जिले के विकास के लिए एक टीम की तरह काम किया जाएगा। सबसे कम उम्र के 24 वर्षीय थल क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य रितिक पांडे ने भी शपथ ली। और क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी सदर मनजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी हरीश आर्या, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी आदि मौजूद रहे।