31-Dec-2025

काली कुमाऊं के युवाओं ने दिया प्रेरणादायी संदेश

एन आई एन

पिथौरागढ़। नए वर्ष के स्वागत को अलग और सकारात्मक स्वरूप देते हुए काली कुमाऊं के युवाओं ने 31 दिसंबर को रक्तदान कर समाज को बड़ा संदेश दिया। जहां आमतौर पर लोग साल के अंतिम दिन जश्न मनाते हैं, वहीं ये युवा पिछले 19 वर्षों से थर्टी फर्स्ट पर रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं।

इस वर्ष भी जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ के ब्लड बैंक में युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में ललित मोहन गढ़कोटी, गिरीश चंद्र खर्कवाल, दीपक चंद्र, जुकरिया, नितिन कलखुड़िया, चैलसा खर्कवाल, कमल जोशी, राजेश पंगरिया, अंजनी, धीरज, नितिन कुमार, कमल किशोर जोशी, तरुण, ऋतिक पांडे, पंकज, रुचेश पांडे, इंद्रलाल वर्मा व कार्तिक पांडे शामिल रहे।

रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने में लैब टेक्नीशियन नरेंद्र नगरकोटी व अनूप लोहनी, ब्लड बैंक की नर्सिंग स्टाफ तनुजा बोरा, जूनियर लैब टेक्नीशियन प्रियंका तथा पंकज भट्ट ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। युवाओं की इस सराहनीय पहल की जिलेभर में प्रशंसा की जा रही



Share on Facebook Share on WhatsApp