एन आई एन
पिथौरागढ़ गुमशुदा बच्चों महिलाओं पुरुषों की तलाश के लिए पुलिस एक जनवरी से फिर ऑपरेशन स्माइल अभियान शुरू करेगी।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने आज अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए ऑपरेशन स्माइल टीम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट स्वास्थ्य विभाग समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास जिला बाल संरक्षण इकाई श्रम विभाग और सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक की। बैठक में अभियान के लिए सर्चिंग और टेक्निकल टीम गठित की गई। यह टीम डाटा के आधार पर खोजबीन अभियान चलाएगी। अभियान के लिए क्षेत्राधिकार गोविंद बल्लभ जोशी और विधिक अधिकारी राकेश चंद्र को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है।