एन आई एन
पिथौरागढ़ जन-जन की सरकार जन-जन के द्वारा कार्यक्रम के तहत आज न्याय पंचायत मूनाकोट में शिविर का आयोजन हुआ। जिला अधिकारी आशीष भटगाई की अध्यक्षता में हुआ। शिविर में स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। राजस्व विभाग ने 41 आय 28 ईडब्ल्यूएस जाति प्रमाण पत्र चार किसान सम्मन निधि दो उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किए।
ग्रामीण विकास विभाग में 20 बीपीएल प्रमाण पत्र बनाये। शिविर में 11 जन्म प्रमाण पत्र और दो राशन कार्ड भी निर्गत हुए। कृषि विभाग ने कृषि यंत्रों का वितरण किया। शिविर में विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि ऐसे शिविर सरकार की योजनाओं को सीधे आम जनों तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम है। इस अवसर पर दर्जा मंत्री गणेश भंडारी जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद मूनाकोट की ब्लॉक प्रमुख नीमा वल्दिया आदि मौजूद रहे। शिविर में 721 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने अधिकारियों से कहा कि वह शिविर में आए लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करें ।आयुर्वेदिक विभाग ने डॉक्टर चंद्रकला भैंसोड़ा के निर्देशन में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें निशुल्क दवाई उपलब्ध कराई शिविर में 125 लोग लाभान्वित हुए। जिला सैनिक कल्याण विभाग ने शिविर में पेंशन संबंधी दो शिक्षा अनुदान संबंधी चार मामलों का निस्तारण किया गया। साथ ही चार लोगों को जैकेट वितरित की गई।