एन आई एन
पिथौरागढ़ के मुंनस्यारी में पेट्रोल डीजल की समस्या की खबर को प्रकाशित करने पर पेट्रोल पंप संचालक दर्पण कुमार ने पत्रकार प्रमोद कुमार द्विवेदी को व्हाट्सएप पर धमकी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। इसकी जानकारी मिलते है पत्रकार भड़क गए हैं। मुंसियारी थाने में आज पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ पत्रकारों द्वारा तहरीर दी गई। धमकाने वाले पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इधर मुनस्यारी में अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद पत्रकारों को निजी तौर पर गाली दिए जाने के मामले को लेकर पत्रकारों के संगठन ने आज पुलिस अधीक्षक रेखा यादव से मुलाकात की। पत्रकारों ने इस प्रकरण में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुनस्यारी के थानाध्यक्ष को आवश्यक जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसपी से मिलने वालों में विजयवर्धन उप्रेती, भक्त दर्शन पांडे, सुशील खत्री, दीपक कापड़ी, कुंडल चौहान, राजेश पंगरिया, बृजेश तिवारी, विपिन गुप्ता, मनीष चौधरी, विष्णु जोशी सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।