30-Dec-2025

एन आई एन

पिथौरागढ़ के मुंनस्यारी में पेट्रोल डीजल की समस्या की खबर को प्रकाशित करने पर पेट्रोल पंप संचालक दर्पण कुमार ने पत्रकार प्रमोद कुमार द्विवेदी को व्हाट्सएप पर धमकी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। इसकी जानकारी मिलते है पत्रकार भड़क गए हैं। मुंसियारी थाने में आज पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ पत्रकारों द्वारा तहरीर दी गई। धमकाने वाले पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इधर मुनस्यारी में अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद पत्रकारों को निजी तौर पर गाली दिए जाने के मामले को लेकर पत्रकारों के संगठन ने आज पुलिस अधीक्षक रेखा यादव से मुलाकात की। पत्रकारों ने इस प्रकरण में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुनस्यारी के थानाध्यक्ष को आवश्यक जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसपी से मिलने वालों में विजयवर्धन उप्रेती, भक्त दर्शन पांडे, सुशील खत्री, दीपक कापड़ी, कुंडल चौहान, राजेश पंगरिया, बृजेश तिवारी, विपिन गुप्ता, मनीष चौधरी, विष्णु जोशी सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp