30-Dec-2025

एन आई एन

 

उत्तराखंड। अल्मोड़ा जिले के भिंकियासैण में आज सुबह हुई बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। प्रशासन के मुताबिक दुर्घटना में 80 वर्षीय गोविंद बल्लभ मठपाल निवासी जमोली उनकी 75 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी, 65 वर्षीय सूबेदार नंदन सिंह निवासी जमोली , 50 वर्षीय तारा देवी निवासी बाली, 25 वर्षीय गणेश, 25 वर्षीय उमेश और 58 वर्षीय घुघुती निवासी गोविंद देवी की मृत्यु हो चुकी है। 

घायलों में नंदा बल्लभ निवासी नौबाड़ा नंदी देवी निवासी नौबाड़ा , राकेश कुमार निवासी जीआईसी द्वाराहाट, हंसी सती निवासी सिंगोली, मोहित सती निवासी नौघर, बुद्धि बल्लभ भगत निवासी अमोली, हरिश्चंद्र निवासी पाली, भूपेंद्र सिंह अधिकारी निवासी जमोली, जितेंद्र रेखाडी निवासी विनायक, बस चालक नवीन चंद्र तिवारी ,हिमांशु पालीवाल, प्रकाश चंद्र निवासी चचरौटी शामिल हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में शोक व्यक्त किया है साथ ही अल्मोड़ा ज़िलाधिकारी को घायलों के शीघ्र इलाज के लिए उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।



Share on Facebook Share on WhatsApp