एन आई एन
पिथौरागढ़। जिले के वनराजि बहुल क्षेत्र में विशेष चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उल्लेखनीय कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग को भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।
स्वास्थ्य विभाग ने वनराजि क्षेत्र में नियमित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं टीकाकरण, पोषण, परामर्श, टीबी जांच नि:शुल्क दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की है। इससे समुदाय के स्वास्थ्य स्तर में सकारात्मक सुधार देखने को मिला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एस एस नबियाल ने कहा है कि भविष्य में वनराजि समुदाय सहित जनपद के समस्त क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास और तेज किए जाएंगे।