एन आई एन पिथौरागढ़ में सेना की 130 पर्यावरण बटालियन की कामाख्या कंपनी ने मैगी प्वाइंट से सोर भगवती मंदिर तक के क्षेत्र में 350 देवदार के पौधे लगाए हैं। यह बहुत जल्दी ही वृक्ष बनेंगे। इसके बाद इस क्षेत्र की खूबसूरती और बढ़ेगी।
पौधारोपण करने वालों में ईको टास्क फोर्स के सूबेदार कुंदन सिंह, नायक शंकर सिंह, दीपक झा के साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर जगदीश गढ़कोटी, प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर लाल सिंह बोरा, पर्यावरण प्रेमी विनोद जोशी और मैराथन धावक अशोक लुंठी शामिल रहे। ग्रामीणों की मौजूदगी में पौध मंदिर को समर्पित किये गये।