एन आई एन
पिथौरागढ़। एसएसबी की 55 वीं वाहिनी का 10 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर प्रशिक्षण आज राजकीय इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद असिस्टेंट कमांडेंट दीवान सिंह ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा बेहद जरूरी है। प्रधानाचार्य मनीष पंत ने एसएसबी की 55 वीं वाहिनी और सिस्टम एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी का आभार जताया। समापन अवसर पर संस्था अध्यक्ष दीपा पांडे, सचिव आनंद पांडे मौजूद रहे।