29-Dec-2025

एन आई एन

 

पिथौरागढ़ । मनरेगा योजना बदले जाने और उसमें कई नियम और शर्तें जोड़े जाने से नाराज कांग्रेस ने आज गांव चलो अभियान शुरू किया। खड़किनी गांव में हुई सभा में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश पंत ने कहा कि मोदी सरकार जन उपयोगी योजनाओं को धीरे-धीरे खत्म कर रही है। मनरेगा का नाम बदलकर जी राम जी किया जाना और इसमें केंद्र का अंश केवल 60% किया जाना, हर स्टेट के लिए अलग से एक निर्धारित बजट दिया जाना, इनसे स्पष्ट है कि सरकार अब इस योजना को बंद करना चाहती है। 

पूर्व दर्जा मंत्री महेंद्र सिंह लुंठी ने कहा कि सरकार ने जिस तरह केवल एक दिन में ही बिना बहस के प्रस्ताव पास किया उससे साफ है कि सरकार अब इस योजना का संचालन नहीं होने देना चाहती है। जिसका कड़ा विरोध किया जाएगा। सभा में राजेंद्र भट्ट, निशीद उप्रेती, रोहन सौन, कपिल सौन, कोमल शाही, नवीन कापड़ी आदि ने विचार रखे।



Share on Facebook Share on WhatsApp