एन आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कॉलेज मड़मानले में न्याय पंचायत गाडगांव क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों को आज जय हरधौल सामाजिक विकास समिति के मास्टर ट्रेनर रिसोर्स पर्सन पंचायती राज रघुवीर सिंह बिष्ट ने 9 थीमों की जानकारी दी और ग्राम पंचायत का जीपीडीपी प्लान तैयार करने के बारे में बताया।
प्रशिक्षण में 70 महिला पुरुष शामिल हुए। प्रशिक्षण के बाद क्षेत्र में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।