एन आई एन पिथौरागढ़ में मोहम्मद पैगंबर के जन्म दिवस पर मनाए जाने वाले ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर में जुलूस निकाला और महिला और जिला चिकित्सालय में फल वितरित किये। इससे पूर्व बीती रात्रि मस्जिद में नातें पढ़ी गई। मुफ्ती तफ्सीर कादरी ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
शुक्रवार को नया बाजार में सलाम पढ़ कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हाफिज सलमान ने किया। कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए मुतवल्ली मोहम्मद सरफराज ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का आभार जताया। इस अवसर पर सलीम खान, फय्याज खान, बशीर हाजी , नसीम हाजी, भूरे मिया, डॉ. सलीम अब्दुल, हफीज राही रहबर आदि मौजूद रहे।