05-Sep-2025

एन आई एन पिथौरागढ़ में मोहम्मद पैगंबर के जन्म दिवस पर मनाए जाने वाले ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर में जुलूस निकाला और महिला और जिला चिकित्सालय में फल वितरित किये। इससे पूर्व बीती रात्रि मस्जिद में नातें पढ़ी गई। मुफ्ती तफ्सीर कादरी ने पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

शुक्रवार को नया बाजार में सलाम पढ़ कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हाफिज सलमान ने किया। कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए मुतवल्ली मोहम्मद सरफराज ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का आभार जताया। इस अवसर पर सलीम खान, फय्याज खान, बशीर हाजी , नसीम हाजी, भूरे मिया, डॉ. सलीम अब्दुल, हफीज राही रहबर आदि मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp