28-Dec-2025

एन आई एन

 

पिथौरागढ़। मोस्टमानू सब स्टेशन में पुराने उपकरणों को बदलने का कार्य पूरा होने के बाद पिथौरागढ़, चंपावत और अल्मोड़ा जिलों में विद्युत आपूर्ति आज शाम 7:30 बजे तक बहाल हो जाएगी। जानकारी देते हुए पावर ग्रिड के उप महाप्रबंधक संदीप कोठारी ने बताया कि निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे देर से शटडाउन मिलने के कारण कार्य में विलंब हुआ, जिससे सुबह 9:30 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित रही।

 

पूरे दिन बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण तीनों जिलों की पेयजल पंपिंग योजनाएं संचालित नहीं हो सकीं, जिससे कल इन जिलों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहने की संभावना है। विद्युत विभाग के अनुसार उपकरण बदलने का यह कार्य भविष्य में स्थिर और बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।



Share on Facebook Share on WhatsApp