एन आई एन
पिथौरागढ़। डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने युवा लेखक ललित शौर्य की नई पुस्तक 'परियों का संदेश' का विमोचन कैंप कार्यालय में किया।
उन्होंने कहा कि यह पुस्तक बच्चों को कल्पना लोक की उड़ान में ले जाती है रहस्यमयी कहानियों से परिपूर्ण यह पुस्तक बच्चों को रोमांच के साथ-साथ महत्वपूर्ण संदेश भी देती है।