एन आई एन
पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर धमौड के पास बीती रात्रि लगभग 11:00 बजे एक कार खाई में जा गिरी। कार में सवार दो लोग घायल हो गए। ऐंचोली के चौकी प्रभारी कमलेश जोशी के अनुसार टकाडी निवासी प्रकाश चंद और सरस्वती विहार कॉलोनी निवासी किशन सिंह धामी हल्द्वानी से पिथौरागढ़ आ रहे थे।
धमौड के पास रात में कोहरा लगा होने के कारण उनकी कार 70 से 80 मीटर नीचे गधेरे में जा गिरी। पीछे से आ रहे हैं एक अन्य कार चालक ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी चिकित्सक डॉ. अमन आलम ने बताया कि एक घायल की छाती में और दूसरे के सिर में चोट है। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। बताते चलें कि यहां पर सड़क चौड़ी होने के बावजूद कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं नगर के लोगों ने इस क्षेत्र में पैराफिट बनाए जाने की मांग की है।