एन आई एन
चंपावत। पर्यटन एवं ग्रामीण विकास सचिव धीराज गर्ब्याल ने आज चंपावत में विकसित किये जा रहे हैं चाय पर्यटन सर्किट की प्रगति का जायजा लिया। जिले में चाय पर्यटन को विकसित करने के लिए 19 करोड़, 89 लाख रुपए की लागत से चाय अनुभव केंद्र, जंगल ट्रेल्स, कोबल स्ट्रीट, इकोस्टेज तथा चाय संग्रहालय आदि का निर्माण कराया जा रहा है।
पर्यटन सचिव ने सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी एस खाती, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, अधिशासी अभियंता भुवन नैनवाल आदि मौजूद रहे।