एन आई एन
पिथौरागढ़ में पावर ग्रिड के चंडाक स्थित 220 केवीए उपसंस्थान में सुधार कार्य के चलते कल पिथौरागढ़,चंपावत और अल्मोड़ा जिले में 10 घंटे बिजली गुल रहेगी। सुबह 8:00 से शुरू होने वाली कटौती सांय 6:00 बजे तक जारी रहेगी।
इस दौरान तीनों जिलों की लगभग 15 लाख से अधिक की आबादी प्रभावित होगी। साथ ही इन तीन जिलों की लिफ्ट पेयजल योजनाओं पर भी असर पड़ेगा। पानी लिफ्ट नहीं हो पाने के कारण सोमवार को कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है।