एन आई एन पिथौरागढ़। चिपको आंदोलन की जननी गौरा देवी की जन्म शताब्दी वर्ष पर एसएसबी की 55वीं वाहिनी परिसर पिथौरागढ़ में “गौरा देवी वाटिका” का शुभारंभ किया गया। वन विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों, जवानों और वन विभाग कर्मियों ने 150 औषधीय, छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर कमांडेंट आशीष कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी राज कुमार एवं वन क्षेत्राधिकारी पूरन सिंह देउपा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि वृक्षारोपण भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। “गौरा देवी वाटिका” आने वाले समय में हरित पर्यावरण और जागरूक समाज का प्रतीक बनेगी।