एन आई एन
पिथौरागढ़ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस एस नबियाल ने कहा है कि जिले में वेंटिलेटर, एक्स-रे मशीन आदि को लेकर कहीं कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिले को 30 वेंटिलेटर मशीन मिली थी इनमें से 15 चालू हालत में है। वेंटीलेटर को लेकर जिले में कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
एक्स-रे मशीनें सुचारू ढंग से कार्य कर रही हैं। जिले में एक सोनोग्राफर है जो जिला मुख्यालय के साथ ही डीडीहाट में भी अल्ट्रासाउंड जांच कर रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न विकास खंडों में प्राइवेट माध्यम से अल्ट्रासाउंड कराए जा रहे हैं।