27-Dec-2025

एन आई एन

चम्पावत। पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1.500 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।  पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर थाना पाटी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 26 दिसंबर  को भैटी रोड तिराहे के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त नंदन सिंह पडियार निवासी गंगाश, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल को पकड़ा गया। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है।

एसपी ने बताया कि जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। चम्पावत पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 112 या नजदीकी थाना चौकी को दें।



Share on Facebook Share on WhatsApp