एन आई एन
पिथौरागढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी चौक स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश पंत एवं दर्जा राज्य मंत्री महेंद्र लुंठी ने किया।

इस दौरान वक्ताओं ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं मामले की सीबीआई जांच की मांग की। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष भावना नगरकोटी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज ओझा, निशिद उप्रेती सहित तमाम कांग्रेस जन व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।