एन आई एन
चंपावत। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ने आज थाना पाटी और चौकी देवीधूरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के साथ बैठक की तथा उनकी विभागीय और निजी समस्याओं की जानकारी ली। कई समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।
उन्होंने कार्यालय, अभिलेख, मैस, आपदा उपकरण आदि देखें और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पाटी थाने के निर्माणाधीन नए भवन का भी निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पाटी में चौपाल लगाकर लोगों के साथ बैठक कर उनकी शिकायत भी सुनी।