एन आई एन
उत्तराखंड। उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र में लापता होमगार्ड का शव आज नदी से बरामद हो गया। 26 दिसंबर को मोताड़ पुल के पास एक मोटरसाइकिल नदी के पास पड़ी हुई मिली।
इस सूचना पर एसडीआरएफ टीम कांस्टेबल देवेंद्र कंडियाल के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया। सर्च में पता चला कि मोटरसाइकिल होमगार्ड जवान भरत सिंह की है। खोजबीन के बाद आज शव को नदी से बरामद कर पुलिस को सौंप दिया गया। मृतक जवान की उम्र 57 वर्ष थी और वह बलाड़ी नौगांव का रहने वाला बताया गया है।