एन आई एन पिथौरागढ़। विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत राजकीय शिक्षक संघ ने अस्कोट में जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों के साथ शिक्षक दिवस का बहिष्कार किया। पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद भंडारी के नेतृत्व में रामलीला मैदान में मौन व्रत रखकर प्रभु श्री रामचंद्र से सरकार की सद्बुद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि भावी पीढ़ी का निर्माण करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले शिक्षक समाज का इस तरह आंदोलन की अप्रिय राह पर चलने को भी विवश होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान देवल प्रतिनिधि संजय पाल , शिक्षिका गीता बिष्ट , प्रियंका जोशी, नीरज अग्रवाल, प्रेम बल्लभ पंत, बहादुर राम ,शर्मिला धामी, चंद्रप्रकाश आदि मौजूद रहे। विधायक बिशन सिंह चुफाल ने शिक्षकों के आंदोलन पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार विभाग और शिक्षक संगठन के जिम्मेदार लोगों को इस समस्या का समाधान निकालने की दिशा में प्रयास करने चाहिए।