25-Dec-2025

एन आई एन

पिथौरागढ़। मानस पोर्टल पर दर्ज हुई एक शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पोर्टल पर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई थी, एक युवक चरस बेचकर युवाओं को नशे की दलदल में धकेल रहा है। 

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डूंगरा मैग्नेसाइट के पास से दीपक चंद्र निवासी डूंगरा को 319 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह गांव से छोटी-छोटी मात्रा में चरस एकत्र कर महंगे दामों में बेचता था। युवक से 3250 रुपए की नकदी भी बरामद हुई।



Share on Facebook Share on WhatsApp