एन आई एन
पिथौरागढ़ जिले में क्रिसमस पर्व आज धूमधाम से मनाया गया। सिल्थाम स्थित मेथॉडिस्ट चर्च में पादरी अजीत पाल ने प्रार्थना कराई। महिलाओं ने यीशु के जन्म पर आधारित गीत गाये। युवाओं ने भी प्रभु यीशु के जीवन पर प्रकाश डालने वाले सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर मेयर कल्पना देवलाल, व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत, बीजेपी नेता राकेश देवलाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जगत सिंह खाती, व्यापार संघ जिला महामंत्री नवल रावल, मिशन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जीवन चंद्र जोशी, मनोज एलेक्जेंडर, कमेटी सचिव सुभाष चंद्र सिंह, कैलाश चंद्र पंत, डॉक्टर पीसी पंत, पार्षद डैरिक वॉटसन आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर लोगों ने कैंडल जलाकर यीशु मसीह को याद किया।