25-Dec-2025

एन आई एन

 

पिथौरागढ़ । एसआईआर शुरू होने पर कांग्रेस ने जिले के हर बूथ पर बीएलए टू तैनात करने शुरू कर दिये हैं। इसके लिए महेश डसीला को पिथौरागढ़ का प्रभारी बनाया गया है। उनकी मौजूदगी में आज पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। जिला अध्यक्ष मुकेश पंत ने कहा कि बीएलए टू बनाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इससे इस बात का पता लगेगा कि कहीं एसआईआर में वोटों की छटनी तो नहीं हो रही है। 

पिथौरागढ़ प्रभारी महेश डसीला ने कहा कि शीघ ही सेक्टर प्रभारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। बैठक में पूर्व दर्ज़ा मंत्री महेंद्र लुंठी, पूर्व जिला अध्यक्ष अंजू लुंठी, पार्षद राहुल, वरिष्ठ नेता फकीर राम ग्वासीकोटी, मोहनलाल चौधरी, निशिद उप्रेती, रजत विश्वकर्मा, आसिफ, अमित कुमार, कोमल शाही, अमित फुलेरा, रोहित बिष्ट, निखिल जोशी आदि मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp