25-Dec-2025

एन आई एन

 

पिथौरागढ़। जनपद में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई और मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस एस नबियाल ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन ने मौसम विभाग व जिला प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने को कहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि ठंड के मौसम में बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों और असहाय व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बेघर मजदूरों व रात्रि में कार्य करने वालों के लिए गर्म कपड़े, कंबल और अलाव की व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की। साथ ही पालतू जानवरों को भी ठंड से बचाने के निर्देश दिए गए हैं।

 

सीएमओ ने नागरिकों को गर्म कपड़े पहनने, पौष्टिक भोजन लेने और विटामिन-सी युक्त फलों के सेवन की सलाह दी। गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को नियमित दवाइयां लेने और किसी भी असामान्य लक्षण पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने को कहा गया है। आपात स्थिति में 108 एंबुलेंस सेवा और सामान्य परामर्श के लिए 104 हेल्पलाइन पर संपर्क किया जा सकता है। प्रशासन ने हीटर, ब्लोअर या अंगीठी का सुरक्षित उपयोग करने, शराब व तंबाकू से दूर रहने और घने कोहरे में वाहन न चलाने की भी अपील की है।



Share on Facebook Share on WhatsApp