एन आई एन
पिथौरागढ़ । पंचशूल वीर नारी आवास परिसर में आज वीर नारियों और उनके आश्रितों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। 12 कुमाऊँ रेजीमेंट के तत्वाधान में आराध्या रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ आर्मी वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष आनंद पांडे, सचिव दीपक पांडे आदि मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा जीवन का अभिन्न अंग बन चुकी है। यह प्रशिक्षण वीर नारियों और उनके आश्रितों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाएगा।