एन आई एन
पिथौरागढ़। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान सेवानिवृत्त पीडब्ल्यूडी कर्मी का मेडिकल बिल महीनों से लंबित रहने का मामला सामने आने पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कड़ी नाराज़गी जताई। डीएम ने इसे गंभीर विभागीय लापरवाही बताते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल भुगतान के सख़्त निर्देश दिए।
सिलपाटा निवासी सेवानिवृत्त ट्रक चालक फकीर लाल ने बताया कि हृदय उपचार से जुड़े उनके स्वीकृत मेडिकल बिल कार्यालय से गुम हो गए, जिसके कारण उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ी। मामले को गंभीर मानते हुए डीएम ने भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराने की चेतावनी दी। जनसुनवाई में राशन कार्ड, कन्याधन योजना, सड़क, पेयजल, बिजली, पेंशन सहित 45 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं। जिलाधिकारी ने सभी मामलों के त्वरित और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा। उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति जन सुनवाई में फरियाद लेकर आए तो वह निराश होकर न लौटे, इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि उनके कार्यालयों में आने वाले लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें।