पिथौरागढ़ स्थित पंडा गेस्ट हाउस में तैनात दो स्थानीय पूर्व सैनिकों को अचानक काम से हटा दिया गया है। पूर्व सैनिक राजेश भट्ट और राजेंद्र देवलाल ने बताया कि 1 सितंबर को उन्हें अचानक काम पर आने से मना कर दिया गया।
जबकि उनके साथ ही तैनात अन्य तीन लोगों की सेवायें जारी हैं। उन्होंने इस मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर न्याय दिलाए जाने की मांग की है। जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।