एन आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय हाई स्कूल बड़ालू में आज समाजसेवी एवं शिवालिक ग्रीन बैंकट हॉल रई के स्वामी तुलसी दत्त भट्ट ने अपने पिता लालमणि भट्ट और माता धाना देवी की स्मृति में 21 छात्राओं को पांच पांच सौ की छात्रवृत्ति और प्रमाण पत्र प्रदान किये।
इस अवसर पर समाजसेवी महेश चंद्र मखौलिया, पूर्व प्रधानाचार्य मोहन चंद्र पाठक, समाजसेवी एच एस चौहान ने विद्यार्थियों से मेहनत कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। पर्वतारोही बासु पांडे और पवन ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन और प्राथमिक चिकित्सा की आधारभूत जानकारी दी। डॉ. वर्षा सिंह, जीवन पंत, लता, तनुजा ने विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। प्रधानाचार्य निरंजन पांडे ने सभी का आभार जताया।